
भारत आज विकास की राह में एक चौराहे पर खड़ा है। लोकतंत्र की ताक़त और आर्थिक आज़ादी को मिलाकर हम नई ऊँचाइयों तक पहुँच सकते हैं।

भारत में AI तेजी से फैल रहा है और यह स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और उद्योग—हर क्षेत्र को बदल रहा है।
स्वदेशी AI चिप से लेकर स्मार्ट हेल्थकेयर और स्मार्ट सिटी तक, तकनीक नई संभावनाएँ खोल रही है।
यह बदलाव न केवल हमारे जीवन को आसान बनाएगा बल्कि करोड़ों युवाओं को रोजगार और नवाचार के अवसर देगा।

भारत ने हाल ही में 3 nm चिप डिज़ाइन की दिशा में कदम बढ़ाया है। यह पहल न सिर्फ तकनीकी आत्मनिर्भरता की ओर इशारा करती है, बल्कि लाखों युवाओं के लिए रोज़गार और सीखने के नए अवसर भी खोलती है। अपनी चिप डिज़ाइन फर्म होने से देश की सुरक्षा मज़बूत होगी, आर्थिक लाभ मिलेगा और भारत वैश्विक स्तर पर एक भरोसेमंद तकनीकी साझेदार के रूप में उभर सकेगा।